कोरोना वायरस नें भारत में दस्तक दे दी है इस पर मुजफ्फरपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार नें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें जिला प्रशासन से कुछ अनुरोध किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रंजन कुमार ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि धरना और सत्याग्रह के लिए बैठी जमात के स्वास्थ्य की जांच कराई जाए। क्योंकि अगर ऐसे धरने में कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होगा तो धरने पर बैठे लोगों को भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है और इस प्रकार यह धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल सकता है।
साथ ही इस प्रेस विज्ञप्ति के जरिए भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने सूचना दी है कि 5 मार्च को आयोजित होने वाली होली मिलन समारोह को भी कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए रद्द किया जा रहा है।