साल 2020 काफी खास होने वाला है, क्योंकि बीजेपी सरकार मुफ्त में 10 ग्राम सोना देने का मन बना चुकी है। 10 ग्राम सोना 1 जनवरी से असम सरकार उन लड़कियों को देगी जो कम से कम 10वीं तक की पढ़ी-लिखीं हो और अपनी शादी को पंजीकृत कराएंगी। सरकार ऐसा करने वाली हर वयस्क दुल्हन को 10 ग्राम सोना उपहार के तौर पर देगी। 1 जनवरी 2020 से इस स्कीम की शुरूआत होने जा रही है।
ये होंगी शर्तें
सरकार इस स्कीम का लाभ देने के लिए कुछ शर्तों का पालन भी करावाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन के परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लड़की को सिर्फ एक बार उसकी पहली शादी पर ही मिलेगा। इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जो कम से कम 10वीं पास हो। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए लड़कियों को अपनी शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्टर कराना होगा।
क्या है अरुंधति स्वर्ण योजना‘
अरुंधति स्वर्ण योजना’ की घोषणा पिछले महीने की गई थी। इस योजना के तहत असम सरकार 1 जनवरी से दुल्हन को 10 ग्राम सोना उपहार में देगी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस योजना का नाम अरुंधति स्वर्ण योजना दिया। इसके तहत कम से कम 10वीं पास और अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने वाली लड़कियों को सरकार की तरफ से 10 ग्राम सोना तोहफे के तौर पर दिया जाएगा। हालांकि इस स्कीम के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है।
बैंक खाते में जमा होंगे 30 हजार रुपये
इस स्कीम के तहत सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाएगा। लड़कियों द्वारा शादी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के बाद दुल्हन के बैंक खाते में 30,000 रुपए जमा कराए जाएंगे। इसके बाद लड़की को सोने की खरीद की रसीद सबमिट करनी होगी। मतलब सरकार की इस स्कीम के तहत दिए गए पैसे को कहीं और इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस स्कीम की शुरुआत नए साल से की जाएगी।
Input : News24