भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने गिरिराज सिंह को गठबंधन धर्म नहीं तोड़ने की नसीहत दी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज से कहा है कि गठबंधन विरोधी बयानबाजी न करें तो बेहतर है। बिहार सरकार के खिलाफ कोई बयानबाजी न करें। अपने काम पर ध्यान दें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा ने दो दिन पहले गिरिराज से फोन पर बात की थी।
#AD
#AD
गिरिराज सिंह ट्वीट के जरिए और मीडिया में नीतीश के खिलाफ बयान देकर लगातार सुर्खियों में थे। भारी बारिश की वजह से पटना में हुए जलजमाव को लेकर वे बिहार सरकार पर हमलावर थे। गिरिराज ने कहा था कि पटना में हुए जलजमाव की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए। इतना ही नहीं गिरिराज ने अपनी पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि लोगों को हुई परेशानी के लिए मैं माफी मांगता हूं। नीतीश और सुशील मोदी को भी जनता से माफी मांगनी चाहिए।
अपने स्टैंड से टस से मस नहीं हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, पटना को डुबोने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कराकर ही मानेंगेhttps://t.co/CARDIS1Cqy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 4, 2019
पटना बाढ़: नगर विकास मंत्री बोले- निगम कमिश्नर सुनते नहीं थे, नीतीश के पास था तबादले का अधिकार https://t.co/tU3EFAPVex
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 5, 2019
बीजेपी नेताओं का फोन नहीं उठाते नीतीश सरकार के अधिकारी,पटना की दुर्गति के लिए अफसर कसूरवार-रामकृपाल https://t.co/kETr98BVtk
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 5, 2019
‘ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को’
गिरिराज ने कहा था अगर नीतीश कुमार इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं कि उनकी बदौलत 15 सालों से बिहार में सरकार चल रही है तो उन्हें बाढ़ के लिए भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। निश्चित तौर पर ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को, यही दुनिया की रीति है। उन्होंने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। चाहे कुछ भी हो जाए मैं सच बोलता था और हमेशा सच बोलता रहूंगा। किसी भी कीमत पर सच बोलना नहीं छोड़ूंगा। मुझे गालियां सुनने की आदत है और वे लोग गालियां देते रहें। मुझे उनके गालियां देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।