आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा होने के पहले पार्टी के वरीय नेताओं के बिहार दौरा का कार्यक्रम तय हो गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मार्च के प्रथम सप्ताह में बिहार आएंगे। जबकि इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार आएंगे। इन नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मार्च को बिहार आ सकते हैं। प्रधानमंत्री चंपारण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे केंद्र सरकार की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके पहले जनवरी-फरवरी महीने में प्रधानमंत्री के दौरे के दो कार्यक्रम स्थगित हो चुके हैं। अब नई तारीख तीन मार्च सामने आई है। गृहमंत्री अमित शाह भी पटना आने वाले हैं। वे 5 मार्च को पटना आ रहे हैं। इस दौरान पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी एक दिनी दौरे पर बिहार आ रहे हैं। यूपी के डिप्टी सीएम 23 फरवरी को आने वाले हैं। शाहाबाद क्षेत्र में इनकी जनसभा होगी। वे पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले संत रविदास समारोह में शामिल होंगे।

इसी महीने राजनाथ सिंह भी आएंगे

इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार आएंगे। उनका दौरा 28 फरवरी को हो सकता है। इस दिन वे सीतामढ़ी, छपरा, मधुबनी या दरभंगा में से किसी दो स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। एक-दो दिनों में स्थान तय कर इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD