लोकसभा चुनाव की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होगी. आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना से पहले जो एग्जिट पोल आए हैं उसमें एनडीए की सरकार को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों का असर पटना में भी देखने को मिल रहा है.

न्यूज 18 की टीम जब सुबह सात बजे बिहार के तीन प्रमुख दलों यानी बीजेपी, जेडीयू और राजद के प्रदेश दफ्तर पहुंची तो वहां के नजारे काफी अलग-अलग दिखे. पटना के वीरचंद पटेल मार्ग में ही इन तीनों पार्टियों के कार्यालय स्थित हैं. जेडीयू कार्यालय में सुबह के सात बजे का नजारा ये बताने को काफी था कि पार्टी एग्जिट पोल से पार्टी कितनी उत्साहित है. पार्टी में साफ-सफाई के साथ ही कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही थी साथ ही टीवी सेट्स भी लगाए जा रहे थे.

बीजेपी कार्यालय की भी स्थिति ये बताने को काफी थी कि नतीजों को लेकर पार्टी कितनी उत्साहित है. एक दिन पहले जहां पार्टी कार्यालय की डेंटिंग-पेंटिग की गई थीं तो सुबह के सात बजे ही मीडिया हाउस के कैमरे और ओवी वैन्स पार्टी कार्यालय के बाहर लगे थे. नतीजों को देखने के लिए पार्टी द्वारा व्यवस्था की गई है जहां एक साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता नतीजों और रूझान को देख सकेंगे.

बीजेपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित राजद कार्यालय की स्थिति काफी उलट थी. सुबह के सात बजे तक न तो पार्टी के गेट पर लटका ताला खुला था और न ही कोई कार्यकर्ता दिखा था. प्रदेश कार्यालय के दोनों मेन गेट पर लटके ताले कहीं न कहीं इस बात का इशारा कर रहे थे कि एग्जिट पोल को लेकर कार्यकर्ताओं के मन में संशय के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं.

मतों की गणना सुबह आठ बजे से होनी है और पहले घंटे से ही रूझान आना शुरू होगा ऐसे में रुझानों के साथ ही पार्टी कार्यालयों की स्थिति परिवर्तित होगी. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं जिसमें से एग्जिट पोल ने अधिकांश पर एनडीए की जीत दिखाई है.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.