बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सियासी बयानबाजी भी जारी है. लालू यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब बीजेपी और जेडीयू पर अपना हमला तेज कर दिया है. तेज प्रताप यादव ने बिहार में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार बीजेपी और जदयू के नेताओं को माना है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि फैला होगा कोरोना तुम्हारे यहां चमगादड़ों से , लेकिन बिहार में बीजेपी और जेडीयू के जमातियों ने कोरोना फैला दिया है.
फैला होगा कोरोना तुम्हारे यहाँ चमगादड़ से, हमारे यहाँ तो BJP और JDU के जमातियों ने फैला रखा है..।
ठीक है..?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 16, 2020
#AD
#AD
इसके पहले भी तेज प्रताप यादव जेडीयू और बीजेपी के उन नेताओं पर तंज कस चुके हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेडीयू नेता अजय आलोक को लेकर तेज प्रताप यादव ने तीखा हमला बोला था. जिस पर अजय आलोक ने भी पलटवार किया था, लेकिन अब तेज प्रताप यादव सीधे तौर पर बीजेपी और जेडीयू को जमाती कह कर बुला रहे हैं.
Input : First Bihar Jh