बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौत के मामले में जाप प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश कुमार व बीजेपी पर जमकर हमला बोला हैं। पप्पू यादव ने बीजेपी को इस मामले में घसीटते हुए कहा कि शराब बंदी के समय ये लोग नीतीश कुमार के समर्थन में थें और अब विपक्ष में जाते ही हाय तौबा मचा रहे हैं।
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इनके एंबुलेंस में शराब पकड़ा जाता था। मैंने कई बार सवाल उठाए लेकिन सरकार ने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया। बिहार में शराबबंदी को विफल करने में बीजेपी का भी हाथ हैं।
वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए। शराबबंदी के कारण गरीब लोगों की जान जा रही हैं। दलित लोगों को पुलिस प्रताड़ित कर रही हैं।
इस दौरान पप्पू यादव ने ये भी कहा कि कोई पॉलिसी बनती हैं तो उसमें समय के साथ बदलाव होनी चाहिए। महात्मा गांधी सबके थें,पूरे देश के थें। ऐसे में सिर्फ बिहार में शराबबंदी करने से दलित प्रताड़ित हो रहे हैं। एक आदमी की जिद की वजह से गरीब लोगों को जेल में डाल दिया जाता हैं।