भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया, जिसमें युवा वर्ग और असंगठित क्षेत्र के कामकाजी लोगों के लिए कई बड़े फैसले किए गए हैं। इस संकल्प पत्र का अनावरण करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कई अहम घोषणाओं के बारे में बताया।

केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी, तो दिल्ली में सभी सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता

भा.ज.पा. ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, छात्रों को यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी दी जाएगी।

एससी छात्रों को मिलेंगी छात्रवृत्तियां

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 34.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी) छात्रों को मदद दी है, जबकि आप सरकार ने मात्र 5 छात्रों को छात्रवृत्ति दी थी। भाजपा ने यह भी घोषणा की कि एससी छात्रों को डॉ. बी आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के तहत 1,000 रुपए प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।

ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के लिए बीमा और अन्य लाभ

भा.ज.पा. ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के लिए ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाने का ऐलान किया, जिसमें इन ड्राइवर्स को 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा। साथ ही, उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

घरेलू सहायकों के लिए वेलफेयर बोर्ड और बीमा

भा.ज.पा. सरकार घरेलू सहायकों के लिए वेलफेयर बोर्ड की स्थापना करेगी, जिसमें माली, सफाईकर्मी और घरों में काम करने वाले अन्य लोग 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्राप्त करेंगे।

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए लोन योजना

भा.ज.पा. ने घोषणा की कि दिल्ली के 4 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को बिना किसी गिरवी के लोन दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाएगा।

आप के घोटालों पर एसआईटी जांच का वादा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी (आप) के घोटालों की एसआईटी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दौरान जहां अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी थी, वहीं आप सरकार ने शराब कारोबारियों के माफ़ किए गए सैकड़ों करोड़ों के कर्ज को नजरअंदाज किया।

पहले हिस्से में किए गए थे बड़े वादे

भा.ज.पा. ने अपने पहले हिस्से में महिलाओं के लिए कई वादे किए थे, जिसमें प्रत्येक महिला को 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देने और गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात की गई थी। इसके अलावा, पेंशन में वृद्धि और अटल कैंटीन खोलने का भी वादा किया गया था, जिससे गरीबों को सस्ते दर पर भोजन मिल सके।

भा.ज.पा. के इन वादों के जरिए पार्टी ने आगामी चुनाव में विभिन्न वर्गों को प्रभावित करने की कोशिश की है, खासकर युवा वर्ग और असंगठित क्षेत्र के कामकाजी लोगों को।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD