मणिपुर में 82 दिन से लापता दो छात्रों के मर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये दोनों 6 जुलाई से लापता थे. तस्वीरों से लग रहा है कि इसे दोनों की हत्या के बाद क्लिक किया गया है. दोनों छात्रों की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहली तस्वीर में दोनों घास के एक मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसै उनकी हत्या कर दी गई है. इस फोटो में उनके पीछे दो हथियारबंद लोग भी नजर आ रहे हैं.

स्टूडेंट्स की पहचान 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के लड़के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जुलाई 2023 से लापता दो छात्रों के मर्डर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने की बात सामने आई है. इस केस को पहले ही CBI को सौंपा जा चुका है.

अपराधियों की पड़ताल में जुटी पुलिस

मणिपुर पुलिस, सीबीआई के साथ मिलकर स्टूडेंट्स के लापता होने परिस्थिति और उनकी हत्या में शामिल होने वाले अपराधियों की पड़ताल में जुट गई है. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि फिजाम हेमजीत और हिजाम लिनथोइंगंबी के अपहरण और हत्या में शामिल सभी लोगों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.

150 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि मणिपुर में 3 मई को पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद भड़की जातीय हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. हिंसा को कंट्रोल करने और राज्य में हालात ठीक करने के लिए मणिपुर पुलिस के अलावा करीब 40 हजार केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. शनिवार को ही चार महीने से बंद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शुरू किया गया है.

Source : Aaj Tak

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD