बीजेपी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच राजनीतिक तौर पर दूरियां बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय से ही मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किया हुआ है. यूपी विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी ने बीजेपी को मात देने के मकसद से काफी जोर आजमाइश की, और अब बिहार विधान परिषद के चुनाव में भी वो बीजेपी के सामने दीवार बन गए हैं. बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर भी बीजेपी और वीआईपी में ठन गई है.

clat

वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई बोचहां सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं, मुकेश सहनी इस सीट पर लगातार अपनी दावेदारी जताने में लगे हुए हैं. लेकिन बीजेपी ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया है. मुसाफिर पासवान के निधन के बाद मुकेश सहनी ने उनके बेटे अमर पासवान को वीआईपी में शामिल कराते हुए बोचहां विधानसभा उपचुनाव में उनकी उम्मीदवारी को लेकर बड़ा ऐलान किया था. मुकेश सहनी शुरू से ही यहां अमर पासवान को उम्मीदवार बनाना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने उनके रास्ते में रोड़ा अटका दिया था. माना जा रहा है कि मुकेश सहनी आने वाले समय में बीजेपी के खिलाफ बड़ा खेल कर सकते हैं.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में VIP और RJD साथ आ सकते हैं?

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बोचहां उपचुनाव को लेकर एक साथ आ सकते हैं. दोनों पार्टियों के बीच इस संबंध में बातचीत भी हुई है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अमर पासवान आरजेडी के टिकट पर बोचहां विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. हालांकि अभी तक आरजेडी ने आधिकारिक तौर पर कुछ घोषणा नहीं की है. वहीं, अमर पासवान ने भी स्पष्ट रूप से किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

nps-builders

दरअसल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी पहले ही यह ऐलान कर चुकी है कि वो हर हाल में बोचहां सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी. लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो मुकेश सहनी इस सीट पर अपने बूते जीत हासिल कर लेंगे ऐसा संभव नहीं है. इसके लिए उन्हें आरजेडी का समर्थन लेना होगा. ऐसे में आरजेडी और वीआईपी की कोशिश है कि मुकेश सहनी के चहेते उम्मीदवार (अमर पासवान) को बीजेपी के कैंडिडेट के खिलाफ जीत दिलाई जाए. इसके लिए दोनों पार्टियां अपनी रणनीति में कामयाब हो सकती हैं बशर्ते आरजेडी से अमर पासवान को टिकट मिल जाए.

Source : News18

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *