बाेचहां विधानसभा उपचुनाव काे लेकर एनडीए के दाे घटक भाजपा और वीआईपी के बीच ठन गई है। यूपी समेत 4 राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा ने वीआईपी के दावे काे दरकिनार कर यहां से पूर्व विधायक बेबी कुमारी काे मैदान में उतार दिया है। बेबी कुमारी 23 मार्च काे नामांकन की तैयारी में जुटी हैं। उधर, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी पीछे हटने काे तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं मानी तो दोनों पार्टियों में दोस्ताना संघर्ष होगा। वीआईपी बाेचहां सीट अपने खाते की सीट मानते हुए उम्मीदवार उतारने पर अड़ी है। जबकि, भाजपा ने बाेचहां सीट पर उम्मीदवार उतार कर अपनी नीयत साफ कर दी है। पार्टी अब वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को अधिक बर्दाश्त नहीं करेगी। इस संबंध में पूछे जाने पर बेबी कुमारी ने कहा- मैं ताे बाेचहां की बेटी हूं। पार्टी ने एनडीए का उम्मीदवार बनाया है। सामने काैन हाेंगे, यह मायने नहीं रखता। मायने जीत रखती है।
राजद जिलाध्यक्ष ने कहा- निर्णय जल्द, नजर अमर पासवान पर भी
नामांकन के चार दिन बीत जाने के बाद भी राजद ने पत्ता नहीं खाेला है। पार्टी काे वीआईपी के रुख का इंतजार है। जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा- साेमवार तक निर्णय हाे जाएगा। पार्टी से पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता देवी समेत कई टिकट के लिए जाेर आजमा रहे हैं। दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान पर भी राजद की नजर है। यदि अमर वीआईपी से मैदान में नहीं उतरे, ताे उनके नाम पर मुहर संभव है। वैसे काेई अभी खुलकर बाेलने काे तैयार नहीं है।
पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दी, सहनी अपना पाप धाेएं : निषाद
भाजपा सांसद अजय निषाद ने फिर वीआईपी पर जमकर हमला बाेला। कहा- पार्टी ने उम्मीदवारी घोषित कर दी है। अब वीआईपी काे एनडीए में रहना है ताे रहे, बाहर जाना हाे ताे जाए। श्री निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी के लिए आखिरी माैका है। वह भाजपा काे समर्थन देकर अपना पाप धाे सकते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम अाने के बाद अब प्रायश्चित का एक माैका बचा है।
आगे क्या… सहनी के लिए भी राजद विकल्प
एनडीए के दूसरे घटकों से समर्थन नहीं मिलते देख मुकेश सहनी का झुकाव राजद की तरफ हो सकता है। वह और तेजस्वी यादव साथ आ सकते हैं। बताया जा रहा कि दोनों पार्टियों के बीच इसे लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है। एक-दो दिनों में सियासी परिदृश्य साफ होगा।
पिता एनडीए से लड़े… मुझे राजग टिकट नहीं मिला, अब विकल्प देख रहे : अमर
वीआईपी के दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान राजद टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। रविवार को उन्होंने कहा- उनके पिता को एनडीए ने उम्मीदवार बनाया था। श्री पासवान ने कहा- उन्हें एनडीए का टिकट मिलना चाहिए था। एनडीए ने दलित को टिकट नहीं दिया। फिर भी वह मजबूती से मैदान में उतरेंगे। वीआईपी टिकट दे रही है, लेकिन एनडीए में सहमति नहीं है। अब विकल्प देख रहे हैं। राजद से टिकट पर उन्होंने कहा- देखिए क्या होता है।
Source : Dainik Bhaskar