जिले के नगर थाना क्षेत्र से अप’हृत गोला व्यवसायी का श’व सिकंदरपुर ओपी स्थित बूढ़ी गण्डक से SDRF की टीम ने किया बरामद. बता दे कि दो दिनों से लगातार नदी में खोजबिन के बाद आज श’व मिला है. बीते 10 मई को लेनदेन के विवाद में ह’त्या कर नदी में श’व फेंका गया था. दो गि’रफ्तार ब’दमाशों ने अपना जु’र्म स्वीकार किया था. एसएसपी मनोज कुमार ने की पुष्टि श’व को परिजनों ने पहचान कर लिया है.
पूरा मामला यह है कि
गत 10 मई की रात करीब 10 बजे चंदवारा आजाद रोड के अपहृत तेल कारोबारी छोटन चौधरी की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी.साक्ष्य छिपाने के लिए बदमाशों ने शव को बोरे में बांध मालवाहक ऑटो के सहारे सिकंदपुर के बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया था. शव की तलाश में रविवार को घंटों बूढ़ी गंडक को खंगाला गया. सिकंदरपुर से मुशहरी तक नदी में तलाशी ली गई.अपराधियों की करतूत सिकंदपुर स्थित मोहल्ले के एक घर में लगे कैमरे में कैद हो गई. 60 हजार रुपये बकाया पचाने के लिए इस जघन्य कांड को अंजाम दिया गया था. कारोबारी छोटन के पैंट में 31.5 हजार रुपये भी थे. जिसे पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.व्यवसायी की गोला रोड में दुकान है.
पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव पहचान लिया है.शव की खोज की प्रक्रिया पूर्ण हुई.पटना से रवाना हुई NDRF टीम जो मुज़फ़्फ़रपुर पहुँचने ही वाली थी,उसे वापस करने का अनुरोध जिलापदाधिकारी से कर दिया गया है.उल्लेखनीय है कि स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए कल एसएसपी ने NDRF की माँग मुख्यालय से कराई थी.