मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल बिहार में सुधा दूध के दाम में वृद्धि हुई है। सुधा दूध औऱ डेयरी प्रोडक्ट बेचने वाली संस्था बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सभी प्रकार के दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 24 अप्रैल से लोगों को बढ़े हुए दाम पर दूध मिलेगा।
बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से 2 से 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। उनका कहना है कि दूध उत्पादन करने वाले लोगों का पैसा बढ़ाया जा रहा है, इस वजह से दूध की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। कॉम्फेड के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 के बदले 62 रुपये हो जाएगी। जबकि टोन्ड मिल्क की कीमत 49 रुपए लीटर होगी। सुधा गाय का दूध अब 52 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।