बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के घायल होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार, 1 अक्टूबर की सुबह करीब 4:45 बजे मुंबई में उनके घर पर एक दुर्घटना में उन्हें गोली लग गई। गोविंदा को तुरंत CRITI अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनके पैर में गोली लगी थी, जो उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से चली थी।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा अपने रिवॉल्वर की सफाई कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। गोली उनके घुटने के पास लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनके पैरों से गोली निकाल दी है, और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के वक्त गोविंदा घर पर अकेले थे और कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। गोली लगने के बाद अत्यधिक खून बहने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और गोविंदा की रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, अब तक पुलिस या अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD