पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हर महीने कम से कम एक बार बूथ कमिटी की बैठक मंडल और जिला स्तर पर होनी चाहिए। उन्होंने यह सुझाव दिया कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद या किसी अन्य दिन आयोजित की जा सकती है।

यह बातें उन्होंने मुजफ्फरपुर पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार और मुजफ्फरपुर पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी से पटना में शिष्टाचार भेंट के दौरान कहीं। दोनों नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि नए और पुराने कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करके संगठनात्मक कार्य को गति दें।

इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री नितीन नवीन, प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार, केशव चौबे, अशोक शर्मा और विकास चौबे उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष विवेक कुमार और हरिमोहन चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर डॉ. जायसवाल का स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर तक पहुंच बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि कार्यकर्ताओं के आपसी समन्वय से पार्टी को और सशक्त किया जा सकता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD