बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) मंगलवार को राज्य के 718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए राजधानी में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। 421 पदों के लिए हो रही प्रारंभिक परीक्षा में चार लाख 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बीपीएससी सचिव केशव रंजन ने बताया कि पूरी तैयारी हो चुकी है। जिलाधिकारी की निगरानी में सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। अभ्यर्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचें।
ओएमआर शीट पर केवल छह अंकों का रौल नंबर लिखें
बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए विशेष निर्देश जारी किया है। प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि बीपीएससी ने ई-प्रवेश पत्र जारी कर छात्रों को दिशा-निर्देश दिया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि छात्रों को 11 बजे ही सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा, जबकि परीक्षा आरंभ होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही परीक्षा समाप्ति से पहले निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी
अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर केवल छह अंकों का रौल नंबर लिखना है। रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखना है। ओएमआर सीट पर व्हाइटनर या इरेजर का उपयोग नहीं करना है।
छात्रों को केंद्र पर ई- प्रवेश पत्र के साथ केवल ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट कलम ही लेकर जाने की अनुमति दी गई है। मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, कैलकुलेटर मिलने पर उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी। अभ्यर्थी को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, इपिक, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि अपने साथ परीक्षा केंद्र पर पहचान के रूप में देना होगा।
निगेटिव मार्किंग नहीं
किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने बीपीएससी के अभ्यर्थियों को टिप्स देते हुए बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। किसी भी प्रश्न को छोडऩे की आवश्यकता नहीं है। क्वेश्चन बैंक की सहायता से पिछले 10-15 वर्षों के सभी सेट को एक बार फिर देख लें। इसमें इतिहास विषय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खासकर प्राचीन इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार से जुड़ी घटनाएं। बिहार को लेकर पूरी जानकारी देख लें।
Input : Dainik Jagran
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)