बिहार लोक सेवा आयोग ने 68 वीं प्री और मेंन्स परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। नेगेटिव मार्किंग को लेकर जो तरह तरह के सवाल उठ रहे थें, उसपर पूर्ण विराम लगाते हुए बीपीएससी ने उससे जुड़े हर सवाल का अपडेट अपनी वेबसाइट पर दे दिया हैं। बीपीएससी प्री एग्जाम में अब निगेटिव मार्किंग होगी।जबकि मुख्य परीक्षा के ऑप्शनल पेपर अब केवल क्वालिफाइंग रहेंगे। यानी बीपीएससी मैंस में अब पहले की तरह ऑप्शनल पेपर के अंक मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे। हिंदी की तरह इस पेपर को अब क्वालिफाइंग कर दिया गया हैं। साथ ही ऑप्शनल पेपर सब्जेक्टिव नही बल्कि ऑब्जेक्टिव होंगें। अभ्यर्थियों को केवल न्यूनतम अंक हासिल करना होगा। हालांकि न्यूनतम अंक कैटेगरी के अनुसार हासिल करना होगा। इसके अलावा बीपीएससी ने एक और पेपर साथ में निबंध का जोड़ दिया हैं।निबंध का पेपर कुल 300 अंकों का होगा और इसकी परीक्षा तीन घंटे की होगी। बता दें कि पहले मेंन्स में निबंध का पेपर नहीं होता था।अब बीपीएससी मैंस में चयन केवल सामान्य अध्ययन व निबंध के मार्क्स पर होगा।
ऐसे कटेगा निगेटिव मार्किंग
हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा
एक प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने पर भी 0.25 अंक कटेगा
खाली प्रश्न छोड़ने पर अंक नहीं काटे जायेंगे
वैकल्पिक विषय में न्यूनतम अंक कैटेगरी के अनुसार
सामान्य वर्ग 40%
ओबीसी 36.5%
इबीसी 34%
एससी, एसटी,महिला व दिव्यांग 32%