बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 16 से 18 नवंबर तक होने वाली सहायक निदेशक सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने परीक्षा स्थगन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें सूचित किया गया हैं कि अपरिहार्य कारणों से कुछ दिनों के लिए परीक्षा स्थगित किया गया है। इस परीक्षा के पुन: आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
दरअसल, अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा लेट से सिलेबस अपलोड होने का मुद्दा उठाया था। इसके लिए उन्होंने विरोध किया। बीपीएससी की ओर से इस परीक्षा की तिथि 16 से 18 नवंबर घोषित की गई थी जबकि परीक्षा के पांचवें पत्र का सिलेबस 28 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड किया गया। ऐसे में विद्यार्थियों के पास ज्यादा समय नहीं बचा था इसलिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे पर आयोग को मेल भेजा तथा परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की। अभ्यर्थियों की मांग को सुनते हुए आयोग ने परीक्षा तो स्थगित कर दी हैं परंतु नई तिथि का ऐलान नहीं किया गया हैं।