जिला परिषद सभागार में सोमवार को बीपीएससी की मंगलवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में परीक्षा कदाचारमुक्त कराएं। इसके लिए पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
जिले के 27 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अधिकारियों को तय समय से पहले तैनाती स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। अधिकारियों को कहा गया कि परीक्षा समाप्त होने के आधे घंटे बाद तक वह अपने तैनाती स्थल पर बने रहेंगे। सभी 27 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 37 दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इस परीक्षा के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है और अधिकारियों को कहा गया है कि किसी तरह की परेशानी आने पर नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित करें। आपात स्थिति में भी दंडाधिकारी बिना अनुमति अपने तैनाती स्थल से अलग नहीं जाएंगे। दोपहर दो बजे से आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान दस गश्ती सह जोनल दंडाधिकारी व 27 स्टैटिक दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है।
दंडाधिकारी तैनात ’ दस गश्ती सह जोनल व 27 स्टैटिक दंडाधिकारियों की तैनाती ’ डीएम ने कहा कि हर हाल में परीक्षा कदाचारमुक्त कराएं
Input : Hindustan