बिहार के हाजीपुर में हुए पकड़ौआ बियाह का मामला लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इसी बीच BPSC टीचर गौतम ने अब केके पाठक से गुहार लगाई है कि उसकी जान को खतरा है। उसे बचा लिया जाए। दरअसल गौतम का स्कूल उसी गांव में है जहां पर उसकी शादी हुई है। दूल्हे ने पहले ही दुल्हन को रखने से इंकार कर दिया है। लेकिन अब उसे स्कूल जाने में डर लग रहा है कि उसकी जान को खतरा है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग और उसके अपर सचिव केके पाठक से गौतम ने मदद मांगी है। उन्होंने अपनी पोस्टिंग किसी अन्य स्कूल में कराने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि मेरी शादी जबरिया हुई है इसलिए मैं शिक्षा विभाग के अपर सचिव से सुरक्षा की गुहार लगा रहा हूँ।
वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में उनकी नजर है। हालांकि BPSC टीचर बहाली के नियम के तहत किसी शिक्षक का ट्रांसफर करना मुश्किल होता है लेकिन पकड़ौआ शादी के शिकार टीचर की मदद की जाएगी। बता दें कि BPSC टीचर बहाली के नियम के मुताबिक टीचरों को एक ही स्कूल में कई साल रहना पड़ता है।