बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) भर्ती 2021 की प्रारंभिक परीक्षा प्रीपोन कर दी है। अब यह भर्ती परीक्षा 27 फरवरी 2022 की बजाय एक दिन पहले 26 फरवरी 2022 को होगी। आयोग ने नोटिस में कहा, ‘अपरिहार्य कारणों से परीक्षा अब 26 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से सवा दो बजे तक पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, सारण, नालंदा व भोजपुर जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।’
इसके अलावा बीपीएससी ने उन अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की है जिनके आवेदन अधिक या कम उम्र के चलते खारिज कर दिए गए हैं। उम्मीदवारी खारिज किए जाने पर अभ्यर्थी संगत साक्ष्यों के साथ आपत्ति भी जता सकते हैं। इसके लिए उन्हें 15 फरवरी 2022 तक [email protected] पर ईमेल भेजना होगा। इसके बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
खारिज आवेदनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
साथ ही ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए थे, उनके आवेदन को मर्ज कर दिया गया है। इन 73 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है। देखें लिस्ट
24 पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि बीपीएससी ने लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के 24 पदों पर भर्ती के लिए 19 मार्च 2021 से ऑनलाइन मांगे थे। इस भर्ती क लिए आवेदन की लास्ट डेट 16-04-2021 थी। बीपीएससी एलडीसी भर्ती में 10+2/इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे।
बीपीएससी एलडीसी भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का और दूसरा मुख्य परीक्षा का होगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइम व मल्टीपल च्वॉइस प्रश्नों के साथ ली जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी। प्रत्येक विषय के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी। हाथ से लिखी/फोटो कॉपी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुस्तक के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसमें ये विषय होंगे –
– सामान्य अध्ययन – 50 प्रश्न
– सामान्य विज्ञान एवं गणित – 50 प्रश्न
– रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन, मेंटल एबिलिटी – 50 प्रश्न
फाइनल मेरिट – मुख्य परीक्षा में मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट व कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। टाइपिंग कंप्यूटर पर मंगल फॉन्ट पर ली जाएगी। 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10 मिनट में टाइप करना होगा। इसमें डेढ़ प्रतिशत से अधिकत गलती नहीं होनी चाहिए, वरना उन्हें अयोग्य करार दिया जाएगा। इस जांच के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
Source : Hindustan