दारोगा अभ्यर्थियों के लिए बड़ी और राहत देने वाली खबर है. बिहार पुलिस सबआॅर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया है. दारोगा अभ्यर्थी अब 28 सितंबर तक फार्म भर सकते हें. आॅनलाइन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जाने की पुष्टि BPSSC के ओएसडी सह एएसपी अशोक प्रसाद ने की है.
दअरसल, BPSSC की तरफ से निकाली गई जॉब वेकेंसी की अंतिम तारीख 25 सितंबर की आधी रात तक ही थी. लेकिन जिस तरह से हर दिन ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं, उस कारण कमिशन की वेब पोर्टल पर काफी ट्रैफिक हो गया. फॉर्म भरने वाले दारोगा अभ्यर्थियों की भीड़ काफी अधिक है. बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन BPSSC की साइट पर करा तो लिया, लेकिन वो अब तक फार्म भर नहीं पाए हैं. साइबर कैफे में भी काफी भीड़ रह रही है. इस कारण बुधवार को BPSSC मेंबर्स की मीटिंग हुई. इसी मीटिंग में दारोगा अभ्यर्थियों को अच्छे से मौका देने का फैसला लिया गया. इसके बाद ही आॅनलाइन फॉर्म भरने की लिए तीन दिनों का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
अब तक सवा 5 लाख भरे गए फॉर्म
आपको बता दें कि कुल 2446 सीटों पर BPSSC की तरफ से वेकेंसी निकाली गई थी. 22 अगस्त को ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. इसमें 2446 सीट में 2064 सीट दारोगा के लिए है. जबकि 215 सीट सार्जेंट के लिए है. 125 सीट सहायक जेल अधिक्षक की पोस्ट के लिए है. वहीं, 42 सीट पूर्व सैनिकों के लिए है, जो सहायक जेल अधिक्षक के लिए आॅनलाइन अप्लाई करेंगे.
इन पोस्टों के लिए हर दिन बड़े पैमाने पर फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस कारण BPSSC के वेब पोर्टल पर काफी दबाव भी बना हुआ है. अब तक करीब सवा 5 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भर दिया है.
Input : Live Cities
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)