बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा। विवि अधिकारियों के अनुसार 15 जून के बाद स्नातक पार्ट-वन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। दो महीने से छात्र सत्र 2019-22 के स्नातक पार्ट-वन में नामांकन का इंतजार कर रहे हैं। यूएमआईएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम) अब तक लागू नहीं हो सका है। इसके कारण इसमें देरी हो रही है। यूएमआईएस के लिए विवि की ओर से टेंडर निकाला गया है। दूसरे सप्ताह तक इसके टेंडर का समय दिया गया है। ऐसे में 15 जून के आसपास नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे:
छात्र स्नातक में नामांकन के लिए कॉलेज से विवि तक आकर जानकारी ले रहे हैं। सभी को जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है। इस बार स्नातक में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है। ऑनलाइन के कारण ही इसकी प्रक्रिया में देर हो रही है। यूएमआईएस के तहत ही विवि में स्नातक में नामांकन के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन करने के बाद विव स्तर पर सभी कॉलेजों के लिए मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। एडमिशन के आगे की प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही होगी। दरअसल, इंटर का रिजल्ट दो महीना पहले जारी हो गया। छात्र उसी समय एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं।
कॉलेजों से मांगी जा रही हर विषय की सीटें:
स्नातक में नामांकन के लिए सभी कॉलेजों से सभी विषयों की सीटों की संख्या मांगी जा रही है। सभी कॉलेज की हार्ड कॉपी के साथ सॉफ्ट कॉपी भी भेजने को कहा गया है। जल्द से जल्द यह तमाम जानकारी कॉलेजों को उपलब्ध करा देनी है। इसी आधार पर ऑनलाइन आवेदन करने समय छात्रों को सभी कॉलेजों के विषयों की सीटों की जानकारी मिल जाएगी।
Input : Hindustan