बीआरएबीयू में स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने दी। बताया कि परीक्षा में 95 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 70 हजार पास कर गये हैं। परीक्षा में 17 हजार छात्र प्रमोटेड हुए हैं और 2301 विद्यार्थी फेल कर गये हैं। 10 कॉलेजों से इंटरनल के अंक नहीं आने से दो हजार छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हो गये हैं। पार्ट टू के अलावा बीबीए और बीसीए सत्र 2020-23 का फाइनल रिजल्ट भी आ गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट भी तैयार है, रविवार को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। जिन कॉलेजों से इंटरनल के अंक नहीं आये हैं, उन्हें रिमाइंडर भेजा गया है।
इधर, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने रविवार को कुलपति से शिकायत की कि उनके पास एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स के फोर्थ सेमेस्टर की कॉपियां जांच के लिए नहीं भेजी गईं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जब पीजी फोर्थ सेमेस्टर की कॉपियां विभागाध्यक्ष के पास भेजी गई थीं तो उन्होंने कहा था कि वह शहर से बाहर हैं।
Source : Hindustan