पाकिस्तान क्रिकेट को लगातार दूसरा झटका लगा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तीन दिन पहले ही पाकिस्तान का दौरा अधूरा छोड़ दिया था. कीवी टीम ने सीरीज शुरू होने के दिन यानी 17 सितंबर को ही हटने का फैसला कर लिया था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अक्टूबर में दो टी20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान जाना था. यह मैच 13 और 14 अक्टूबर को खेले जाने थे. साथ ही उसकी महिला टीम को भी दौरे पर जाना था. उसे दो टी20 और तीन वनडे खेलने थे. लेकिन अब अंग्रेजों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि बोर्ड ने पिछले सप्ताह के आखिर में पाकिस्तान दौरे को लेकर चर्चा की. इसमें यह फैसला किया गया कि पुरुष और महिला दोनों टीमों के दौरे को रद्द किया जाता है.

इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की मेंटल और फिजिकल सेहत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वर्तमान हालातों में तो यह और भी जरूरी हो जाता है. हमें पता है कि इस इलाके में सफर करने को लेकर लगातार चिंताएं बढ़ रही हैं और हमारा मानना है कि वहां जाने से खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ेगा. खिलाड़ी पहले से ही कोरोना नियमों के चलते जूझ रहे हैं. हमारी पुरुष टी20 टीम से जुड़ी एक और दिक्कत है. हमें लगता है कि इन हालातों में दौरा करना आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की आदर्श तैयारी नहीं रहेगा जो कि 2021 में हमारे लिए प्राथमिकता है.

इंग्लैंड ने जताया दुख

इंग्लैंड ने अपने फैसले के लिए दुख जताया है और अगले साल दौरा करने की बात कही है. बयान में कहा गया है, ‘हम समझते हैं कि इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी निराशा होगी. वह अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. पिछली दो गर्मियों में उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट का काफी सहयोग दिया और दोस्ती दिखाई. हम इस फैसले से पड़ने वाले असर के लिए दुखी हैं और 2022 में दौरे के वादे को दोहराते हैं.’

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

biology-by-tarun-sir

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *