भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये सोमवार को घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ बताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा किआजादी के 75वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिये हैं. बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह , संसदीय बोर्ड के सदस्यों समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जारी हुआ.
इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बीजेपी का दावा है कि इस घोषणापत्र के लिए लाखों लोगों की राय ली गई है.
घोषणापत्र जारी करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि साल 2014 में हमें पूर्ण बहुमत की सरकार मिली थी. मैं आपको 2014 की याद दिला रहा हूं. तब बीजेपी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को देश के प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया था. तब हम देश कैसे चलेगा इसका विजन लेकर आपके सामने आये थे. तब हमें सम्मान देते हुए जनता ने हमें ऐतिहासिक सफलता दी थी.
शाह ने कहा कि ‘2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भी हमने NDA की सरकार बनाई. 2014 से 2019 की यात्रा में मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा को पुख्ता किया. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाये और दुनिया को संदेश दिया कि भारत को हल्के में न लें.’
शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘साल 2019 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि ‘बीते पांच साल में सरकार ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति बनाई. इसके साथ ही इस दौरान भारत विश्व की छठीं अर्थव्यवस्था बनी. हमने पारदर्शी सरकार का उदाहरण दिया.’
Input : News 18