मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में मरीजों को भर्ती के लिए जबरदस्ती व बहला फुसला कर निजी क्लीनिक में ले जाने का खेल काफी दिनों से चल रहा है। इसे लेकर कई बार अभियान भी चलाया गया लेकिन अब तक इसे रोकने में असफल रहे। इसी बीच शनिवार को एसकेएमसीएच अस्पताल से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि शनिवार को एसकेएमसीएच के एमसीएच महिला वार्ड में एक महिला भर्ती थी। उसका इलाज चल रहा था। इसी दौरान एक दलाल महिला वार्ड में पहुंचा और मौका देखते ही महिला के पास चला गया। बातचीत के दौरान वो महिला पर निजी अस्पताल में भर्ती होने का दबाब बनाने लगा। जब महिला ने जाने से इंकार कर दिया तो दलाल उसपर और जोर देने लगा। तब जाकर महिला शोर मचाने लगी। शोर सुनकर सुरक्षाकर्मी पहुंचे टॉप दलाल उससे भी उलझ गया। दलाल ने सुरक्षाकर्मी के साथ बदसूलकी भी की।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने मामले की जानकारी एसकेएमसीएच ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त दलाल को गिरफ्तार कर लिया। दलाल की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के उमानगर निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले को लेकर एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा है कि दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Input : Dainik Bhaskar

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...