दिल्ली के प्रीत विहार से कंपनी का 50 लाख रुपए व कार लेकर भागे साला और बहनोई शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दिल्ली और मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापा मार करीब 49 लाख रुपए बरामद कर लिए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। दोनों से कुढ़नी थाने पर पूछताछ जारी है।
हथौड़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कफेन चौधरी पंचायत के लालटुन सहनी के घर सुबह छापेमारी की गई। इसके बाद उसके बहनोई के घर कुढ़नी के टरिया गांव में छापेमारी की गई। लालटुन व उसका बहनोई दिल्ली के प्रीत विहार की एक रैपर बनाने वाली कंपनी में काम करता था। कंपनी के मालिक के दोनों विश्वासपात्र थे। चार-पांच दिन पहले मालिक ने कार से दोनों को 50 लाख बैंक में जमा करने के लिए भेजा था, लेकिन दोनों रुपए लेकर बिहार भाग गए। कार में लगी जीपीएस से मालिक को जब दिल्ली के बाहर का लोकेशन पता चला तो फोन कर पूछा। दोनों ने बताया कि वे घर जा रहे हैं। घर पर मां की तबीयत अचानक खराब हो गई है। घर पहुंचकर रुपए बैंक में जमा कर देंगे। इसके बाद दोनों से मालिक का संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद कंपनी मालिक ने मामला प्रीत विहार थाने में दर्ज कराया।
Source : Hindustan