मुजफ्फरपुर जिले के नगर था’ना पु’लिस को रात्रि गस्ती के दौरान कामयाबी मिली है. बता दे कि नगर थाना की पु’लिस ने ह’थियार के साथ दो ब’दमाशों को गि’रफ्तार किया है.
पूरा मामला
बीते रात जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में पुलिस गस्ती कर रही थी. तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया. वही चेककिंग के दौरान दोनों के पास से एक अवैध पिस्तौल व 5 ज़िंदा गोली बरामद किया गया. वही दोनों व्यक्ति भी नशे की हालत में थे. जिसकी जांच के बाद पुष्टि हो गई है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी चंद्रेश्वर शर्मा के पुत्र शिवजी के रूप में हुई है.वही दूसरे की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर कल्याण निवासी संतोष तिवारी के पुत्र राहुल के रूप में हुई है. वहीं पुलिस को गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 की एक पिस्टल 7.65 की मैगजीन में पांच जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद की गई है.
वही गिरफ्तार राहुल अपने आप को पत्रकार का बेटा बताते हुए निर्दोष होने की बात कह रहा था. जबकि जांच में शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है.
पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया है कि टाउन थाना के रात्रि गस्ती के दौरान दो व्यक्ति नशे की हालत में पकड़े गए है.उनके पास से एक अवैध पिस्तौल और पांच ज़िंदा गोली भी बरामद किया गया है.दोनों शराब के नशे के थे.जाँच के बाद शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है.आगे की कार्यवाई की जा रही है.