मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा की गई बर्बरता सामने आई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के एक स्कूल के हॉस्टल में हुई, जहां छात्र ने होमवर्क ठीक से याद नहीं किया था। इसी बात पर शिक्षक ने छात्र को बेहोश होने तक छड़ी से पीटा। घटना के बाद परिजन पुलिस की मदद से बच्चे को सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बच्चे के पिता रौशन कुमार ने शिक्षक के खिलाफ सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका बेटा स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। पिता ने बताया कि जब बच्चा होश में आया तो उसने फोन पर पिटाई की जानकारी दी। रविवार को जब परिजन स्कूल पहुंचे, तो उन्हें छात्र से मिलने नहीं दिया गया। अंततः पुलिस की मदद से परिजनों को बच्चे से मिलने का मौका मिला, जहां उसकी बिगड़ी हुई हालत देखकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

छात्र ने बताया कि शिक्षक ने होमवर्क से जुड़े पांच सवाल पूछे थे, जिसमें से वह केवल चार का उत्तर दे सका। इस पर शिक्षक ने क्रोधित होकर उसे खजूर की छड़ी से बुरी तरह पीटा। छात्र के चेहरे, हाथ-पैर और पीठ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस स्कूल की भूमिका और शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं, बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD