BSEB 12th result 2021 इंटर के रिजल्ट के बाद अब बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट (BSEB matric result 2021) के परिणाम की बारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज दोपहर 3:30 बजे नतीजों की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट (onlinebseb.in) पर करेगा. इंटर के नतीजों की तरह इस बार बोर्ड किसी प्रकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा. बोर्ड ने कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in एवं biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
Bihar 10th/Matric Result 2021 Check Online : ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- अपनी स्क्रीन पर चमकता लिंक ‘रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘BSEB 10th Result 2021’ के लिंक पर क्लिक करें.
- स्ट्रीम का चयन करें.
- अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और पूछी गई अन्य जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
टॉपर्स फिजिकल वेरिफिकेशन
दरअसल, बीएसइबी (Bihar Board of Secondary Eduction) अप्रैल के पहले हफ्ते में ही रिजल्ट घोषित करने पर विचार कर रहा था. लेकिन लगातार सरकारी छुट्टियों की वजह से इसमें देरी हुई. जानकारी के मुताबिक, कॉपियों की जांच काफी पहले हो चुकी है. हालांकि, एक अहम काम टॉपर्स के फिजिकल वेरिफिकेशन का भी होता है. मूल्यांकन के बाद जो छात्र-छात्रा टॉपर्स में आते हैं उनका बिहार बोर्ड फिजिकल वेरिफिकेशन (Physical Verification) भी करता है ताकि नतीजे सार्वजनिक होने के बाद किसी तरह की किरकिरी न हो.
16 लाख से अधिक छात्रों ने कराया था पंजीकरण
बिहार में इस बार इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक ( Bihar Bord 10th) की परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 8 लाख 46 हजार छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा था जबकि 8 लाख 37 हजार 303 छात्राओं ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे. इंटर की तरह मैट्रिक के परिणाम (Bihar Board 10th/Matric Results) भी बेहतर होने की संभावना है. क्योंकि बिहार बोर्ड ने पहली बार हर सवालों का विकल्प भी दिया था. चाहें वो ऑब्जेक्टिव हो या सब्जेक्टिव. लिहाजा परिणाम बेहतर होने की संभावना है.
इधर, सभी की नजर प्रतिष्ठित सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर होगी. जिसकी पहचान टॉपर्स की फैक्ट्री के तौर पर होती है. हालांकि पिछली बार के मैट्रिक के नतीजों में सिमुलतला का प्रदर्शन उम्दा नहीं था. लेकिन साल 2018 में भागलपुर की प्रेरणा राज और बांका के सावन सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे. सिमुलतला विद्यालय की पढ़ाई के लिए शिक्षा विभाग की खास नजर रहती है. पूरे हिन्दुस्तान में बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां इस बार सबसे पहले इंटर और मैट्रिक की परीक्षा हुई थी और नतीजे भी पहले घोषित कर दिए गए थे.
Source : Zee Bihar