पटना : बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट आने के बाद अब दसवीं के रिजल्ट के इंतजार है। आज कुछ साइट्स पर यह खबर आई कि बिहार बोर्ड से मैट्र‍िक की परीक्षा देने वाले छात्रों के रिजल्ट्स आज आएंगे। लेकिन बीएसईबी के प्रवक्ता ने इन खबरों का सिरे से खंडन कर दिया और कहा कि झूठी खबरें चलाई जा रही हैं।

बिहार बोर्ड के प्रवक्ता राजीव द्विवेदी ने बताया, “मैट्रिक की कॉपियों का अभी मूल्यांकन पूरा नही हुआ है। मूल्यांकन का काम समाप्त होने के बाद टॉपर्स की कॉपियों और टॉपर्स का भौतिक सत्यापन होगा। उसके बाद परीक्षा के परिणाम निकाले जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी कॉपियों के मूल्यांकन का काम ही बंद है, इसलिए जो भी न्यूज माध्यम रिजल्ट तुरंत आने की बात कर रहें हैं वे गलत हैं और उनपर विश्वास ना करें। राजीव द्विवेदी ने कहा कि रिजल्ट निकलने से पहले इसके बारे में बोर्ड की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

दरअसल, 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य जारी था लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 21 मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी। पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे।

फिलहाल 31 मार्च तक मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन स्थगित है और देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए स्थगन के 14 अप्रैल तक बढ़ने की संभावन है। स्थितियां अनुकूल रहीं और 14 अप्रैल के बाद कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा शुरू हो गया तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम आने की संभावना है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD