बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB Class 12th Board Exam 2021 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आज यानी 30 अक्टूबर शुक्रवार से आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

डमी एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को किसी भी त्रुटि की जांच करने की अनुमति देता है. फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने से पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में सुधार करने का मौका दिया जाता है. उम्मीदवार की माता-पिता के नाम आदि की वर्तनी या नाम में कोई त्रुटि होने पर उम्मीदवार को उसके संबंधित संस्थान के प्रमुख को सूचित किया जाएगा. डमी एडमिट कार्ड में बदलाव करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर क्लिक करके Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. BSEB Class 10th Exam 2020 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी. Bihar Board Class 12th Exam 2020 2 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD