बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की दी है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा रोज दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से पांच बजे तक ली जाएगी। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च-अप्रैल में जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परीक्षा की विषयवार तिथियां इस प्रकार हैं –
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा तिथियां
14 फरवरी – गणित
15 फरवरी – विज्ञान
16 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
17 फरवरी – अंग्रेजी
20 फरवरी – मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू, मैथिली)
21 फरवरी – द्वितीय भारतीय भाषा
22 फरवरी – ऐच्छिक विषय
बिहार बोर्ड की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 से 30 जनवरी तक लिए जाएंगे। बिहार एसटीईटी के ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 14 से भरे जायेंगे। एसटीईटी की परीक्षा 6 से 24 अप्रैल तक होगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी क्लास की प्रवेश परीक्षा 20 दिसंबर को होगी।
बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में राज्य भर से 1318439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें छात्र परीक्षार्थी की संख्या 681975 और छात्राओं की संख्या 636464 है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
हर साल की तरह पिछले साल की तरह बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2022) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं थीं। 424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 510411 को सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवजिन मिली।
वहीं 2022 में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में करीब 89 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 12वीं आर्ट्स में 78 फीसदी, कॉमर्स में 93.99 फीसदी छात्र और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए थे। विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ, वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ और कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ कला संकाय में टॉप किया था।
Source : Hindustan