मुजफ्फरपुर ज़िले के कांटी क्षेत्र मे सड़क से वंचित गरीब बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य शीघ्र करे सरकार, नहीं तो राज्य के गरीब बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने का सरकार का संकल्प आधा – अधूरा रह जाएगा.वहीं दूसरी ओर आजादी के 73 साल बाद भी पक्की सड़क पर चलने का गरीबों का सपना भी पूरा नहीं हो पाएगा.उक्त बातें रविवार को कांटी क्षेत्र के वीरपुर साहू बस्ती, सादिकपुर दलित बस्ती, भरडा, खजूरी पांडे टोला आदि गांवों में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ई0 अजीत कुमार ने कहा. उन्होंने कहा कि आज गांव के गरीब मूलभूत सुविधा से पूरी तरह वंचित होते जा रहे हैं.सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ उन्हें मिलना तो दूर अधिकारियों व बिचौलिए लगातार उन्हें लूट रहे हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों प्रस्ताव गरीब बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने का भू अर्जन विभाग में वर्षों से लंबित है.गरीब थक हार कर घर बैठ गए हैं.वे आज भी जमींदारों के रहमों करम पर मुख्य सड़क से अपने घर पगडंडी के सहारे आते- जाते हैं .ई0 कुमार ने इस मामले पर सरकार को पूरी फिसड्डी बताते हुए कहा कि बीते 5 वर्षों मे इस क्षेत्र में एक भी गरीब बस्ती मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा है़.आजादी के लंबे अरसे बाद यह स्थिति काफी दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है.

देखे वीडियो :

उन्होंने नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहां कि वैसे सभी प्रस्ताव जो मुख्य सड़क से गरीब बस्ती को जोड़ने का लंबित है उसे प्राथमिकता पर भूमि अर्जित कर पूरा करावे. अन्यथा गरीबों का आह भरना बंद करें.सभा की अध्यक्षता क्रमश: तारकेश्वर शराफ उर्फ(लड्डू साह), अवधेश पंडित, नागेंद्र गिरि, किशोरी पांडे ने किया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD