फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता हाजी रजा पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह प्रशासन ने बाकरगंज इलाके में गलत नक्शे पर बने उनके निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में बुलडोजर की गरज से इलाके में सनसनी फैल गई।
सोमवार सुबह से ही बाकरगंज में दस थानों की पुलिस और पीएसी बल की तैनाती से लोग हैरान थे। करीब आठ बजे एसडीएम सदर प्रदीप रमन और सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे ने राजस्व अफसरों के साथ मिलकर हाजी रजा के भवन पर कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि भवन का निर्माण गलत नक्शे पर किया गया था, इसलिए प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के दौरान एक कार्यक्रम में हाजी रजा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुई। सुल्तानपुर घोष में हुए इस कार्यक्रम में रजा ने सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल की जीत के उत्साह में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सपा नेता पर कई शिकायतें और जांच
हाजी रजा के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामलों और नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतें शासन स्तर पर लंबित थीं। उनकी आपराधिक गतिविधियों और संपत्तियों की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है, जो पिछले दो महीनों से रजा और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच कर रही है।