सासाराम (रोहतास) के कलेक्ट्रेट गेट के पास शुक्रवार रात जन्मदिन पार्टी के दौरान विवाद के बाद गोलीबारी की घटना सामने आई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
घटना में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ बादल सिंह के रूप में हुई है।
मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें, टूटी एयरगन और 10 बाइक जब्त की हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे फायरिंग की आवाजें सुनी गईं। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि डीएसपी ने गोली चलाकर हत्या की।
घायलों को नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां बादल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले पर एसपी रौशन कुमार ने कहा कि गोलीबारी में युवक की मौत हुई है और मामले की जांच जारी है।