मेरठ: मेरठ एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसे वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोजाली प्राइवेट यूनिवर्सिटी तमिलनाडु की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 के अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न पत्र हल कराने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से मेरठ एसटीएफ ने एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, चार एडमिट कार्ड, और ऑनलाइन प्रवेश पत्र बरामद किया है. एसटीफ ने पकडे़ गये आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पकडे़ गए दोनों अभियुक्त बिहार के हैं. पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने एक ने अपना नाम बिहार के मुज्जफरपुर निवासी राहुल कुमार और दूसरे ने बिहार के सीतामढ़ी के जितेश कुमार बताया.
Source : ETV