किसी बिजनेस को शुरू करने में होने वाले निवेश और मुनाफे की खासी अहमियत होती है. हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसमें निवेश ज्यादा होने के साथ ही मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है.

किसी बिजनेस को शुरू करने में होने वाले निवेश और मुनाफे की खासी अहमियत होती है. हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसमें निवेश ज्यादा होने के साथ ही मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है. यह बिजनेस सरकार की एमएसएमई स्कीम से जुड़ा है, जिसके तहत बिजनेस शुरू करने पर आपको सरकार की तरफ से सपोर्ट भी मिलती है. सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सालाना 10 लाख रुपये तक प्रॉफिट हो सकता है.

शुरू करें ये बिजनेस

ट्रेंडी और स्टाइलिस फुटवियर की डिमांड काफी बढ़ी है. फुटवियर की बढ़ती डिमांड के बीच इस सेक्टर में आप करियर बना सकते हैं. मतलब आप फुटवियर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. मांग बनी रहने से आपका कारोबार सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा है. खास बात है कि इस बिजनेस के लिए सरकार अपनी मुद्रा स्कीम के तहत सपोर्ट भी कर रही है.

क्या है प्रोजेक्ट कॉस्ट

फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू होने में पूरा खर्च तो 41.32 लाख रुपये आंका गया है. लेकिन इसमें से आपको खुद के पास से सिर्फ 16.32 लाख रुपये निवेश करना होगा.

  • जमीन- 4 लाख रुपये
  • बिल्डिंग- 8 लाख रुपये
  • प्लांट एंड मशीनरी- 19,85,990 रुपये
  • इलेक्ट्रिफिकेशन- 96,610 रुपये
  • प्री ऑपरेशन खर्च- 35,000 रुपये
  • अन्य खर्च- 33,000 रुपये
  • वर्किंग कैपिटल- 7,81,450 रुपये
  • कुल- 41,32,050 रुपये

 

  • लोन देकर सपोर्ट करेगी सरकार
  • वर्किंग कैपिटल लोन: 3 लाख रुपये
  • टर्म लोन: 22 लाख रुपये
  • ये लोन मुद्रा स्कीम के तहत किसी भी बैंक से आसानी से हो जाएगा.

 

ऐसे होगा प्रॉफिट

16.32 लाख रुपये के निवेश पर जो एस्टीमेट तैयार किया गया है, उस लिहाज से मंथली टर्नओवर 9,07,050 रुपये हो सकता है.

  • कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन- 8,26,080 रुपये मंथली
  • नेट प्रॉफिट- 80,970 रुपये मंथली
  • सालाना बिक्री- 108.90 लाख रुपये
  • सालाना प्रॉफिट- 9.72 लाख रुपये

कैसे करें लोन के लिए अप्लाई

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी.. नाम, पता, बिजनेस शुरू करने का एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए. इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती. लोन का अमाउंट 7 साल में लौटा सकते हैं.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.