दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना के तुरंत बाद हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जिसके बाद अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान रेल की पटरियां कहीं जगह टूटी हुई मिली है। पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका हो सकती है। अधिकारी यह कहने से अभी साफ बच रहे कि घटना पटरियों के टूटने से हुई या घटना के बाद पटरियां इस तरह से क्षतिग्रस्त हुई। लेकिन मामले में कोई तकनीकी खामी थी, पटरी पर अवरोध था या ट्रेन के गुजरने से पहले पटरी टूटी हुई थी इन सभी बिंदुओं पर एक साथ जांच शुरू हो गई है।

अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बक्सर से खुलने के नौ मिनट के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ ट्रेन की रफ्तार 110 से 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी। यही वजह रही कि हादसे के बाद ट्रेन के एक दो बोगियों को छोड़कर लगभग सभी कोच अप लाइन की पटरी पर आड़े तिरछे जा गिरी। गनीमत रही कि उस समय अप लाइन से किसी ट्रेन के गुजरने का समय नहीं था वरना रघुनाथपुर के पास भी बालासोर जैसा हादसा हो सकता था। मामले में गार्ड और ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना रेलवे कंट्रोल को दे दी। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन अप और डाउन लाइन पर आनन फानन में पूरी तरह बंद कर दिया गया। जांच में पहुंचे अफसरों ने पाया कि काफी दूर दूर तक रेलवे पटरियां टूटी हुई हैं। रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया से इंकार किया है।

सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मौके पर रेल प्रशासन, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग राहत कार्यो में जुड़े हैं। हादसे की वजह के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। उच्चस्तरीय कमेटी मामले की जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू हो गई है। घटना पर जोन और रेल मंडल के शीर्ष अधिकारी कैंप कर रहे हैं। अभी पूरा फोकस राहत-बचाव कार्यों पर है। घटनास्थल पर ट्रेनों के डब्बे को उठाना और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही सुनिश्चित करने को लेकर अफसर और कर्मी जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना में 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद मेडिकल टीम व अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत यान रवाना कर दिया गया है। किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। ट्रेन बक्सर से रात 9.27 मिनट पर खुली थी और 9.35 यह हादसा हो गया।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD