UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा में हमेशा की तरह बिहार का जलवा कायम है। बिहार की बेटी गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान लाकर राज्य का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

मूलरूप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली गरिमा ने बक्सर में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की और फाइनल रिजल्ट में अपना परचम लहरा दिया। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है। उन्हें पहला स्थान मिला है जबकि बिहार की बेटी गरिमा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। गरिमा का क्रमांक 1506175 है।

बता दें कि यूपीएससी सीएसई 2022 के रिजल्ट में बेटियों का जलवा देखने को मिला। शीर्ष पांच में चार लड़कियां शामिल हैं। इशिता किशोर पहले , गरिमा लोहिया दूसरे , उमा हरति एन तीसरा और स्मृति मिश्रा को चौथा रैंक मिला है। 933 उम्मीदवारों की अनुशंसा में 345 जनरल कटेगरी के हैं जबकि 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 172 SC कटेगरी के हैं। इसके अलावा 178 उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 22 जून को जारी किया गया था। सफल परीक्षर्थियों ने 16 से 25 सितंबर तक आयोजित मुख्य परीक्षा दी थी। वहीं 18 मई को इंटरव्यू लिए गए थे।

nps-builders

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...