इन दिनों देश में आईपीएल की धूम मची हुई है। इसी बीच बिहार के एक रिक्शाचालक ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए। बताया जा रहा है कि उसने 39 रुपए में टीम बनाई थी।
खबर डगरूआ प्रखंड के कन्हरिया गांव की है। वहां के रहने वाले एक ऑटो चालक नौशाद अंसारी ने आईपीएल में मोटी रकम जीती है। नौशाद ने ड्रीम-11 पर आईपीएल टीम बनाई और अब 1 करोड़ रुपये जीता है। बता दें कि ड्रीम 11 पर मैच के दौरान उनकी टीम को सबसे ज्यादा अंक मिले और वह देश में नंबर वन आईपीएल टीम बन गई।
खबर के मुताबिक नौशाद ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में ड्रीम-11 पर टीम बनाई थी।वहीं इस जीत के बाद से करोड़पति बनने वाले नौशाद अंसारी के घर में खुशियां छाई हुई है। इतनी बड़ी राशि मिलने पर सब हैरान है। उनका कहना है कि इसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।