बिहार के अररिया में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली और इन तीनों का विरोध किया। इंडिया इज द बेस्ट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले निकली यह यात्रा कोसी पुल जीरोमाइल से चल कर चांदनी चौक पहुंची। यहां नुक्कड़ सभा कर वक्ताओं ने सीसीए का पुरजोर विरोध किया।
ऑर्गनाइजेशन के अनिसुर रहमान, अमजद अली व कामरान राज ने कहा कि गरीबी, बेकारी और शिक्षा जैसी समस्याओं को छोड़कर सरकार लोगों से नागरिकता का सबूत मांग रही है। नागरिकता संशोधन कानून से सरकार सीधे तौर पर अल्पसंख्यकों पर निशाना साध रही है जो गैर संवैधानिक है। वक्ताओं ने कहा कि भूत के डर से कोई घर नहीं छोड़ता और मोदी-अमित शाह के कहने पर मुल्क नहीं छोड़ेंगे। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व स्टूडेंट शामिल हुए।