नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के संसद में पारित होने के बाद इस पर सियासत लगातार जारी है. जहां जनता दल यूनाइटेड (JDU) के स्टैंड को लेकर पार्टी के भीतर अल्पसंख्यक नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं विपक्षी लालू खेमा इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आतुर दिख रहा है. शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए लालू यादव को मुस्लिमों का संरक्षक बताने की कोशिश की गई है. इस ट्वीट में एक शेर लिखा है. साथ ही एक पुराना वीडियो भी शेयर किया गया है.

लालू यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘अभी आंखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है, आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार जिंदा है. हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुकाबिल हूं खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है.’

नागरिकता संशोधन मसले पर प्रशांत किशोर भी हैं नाराज

वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी इस मसले पर लगातार ट्वीट कर अपना विरोध जता रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में लिखा, बहुमत से संसद में CAB पास हो गया. न्यायपालिका से परे, अब 16 गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों पर भारत की आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी है क्योंकि ये ऐसे राज्य हैं, जहां इसे लागू करना है. तीन मुख्यमंत्रियों (पंजाब, केरल और पश्चिम) ने CAB और NRC को नकार दिया है, और अब दूसरे गैर-बीजेपी राज्य के सीएम को अपना रुख स्पष्ट करने का समय आ गया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD