शुक्रवार को भाजपा नेता अमरेंद्र अमर को उनके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के एक नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने पहले उनसे उनका स्थान पूछा, फिर किसी की गिरफ्तारी के संबंध में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अमरेंद्र अमर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
इस घटना के बाद, अमरेंद्र अमर ने बेगूसराय नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि धमकी मिलते ही उन्होंने तुरंत एसपी को सूचित किया और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सहयोगी जयकृष्ण को भी जानकारी दी। अमरेंद्र ने अपने आवेदन में मांग की है कि नगर थाना अध्यक्ष इस मामले में केस दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करें।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले कॉलर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान से आए इस कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, और केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।