श’राब’बंदी के साढ़े तीन सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के अख़बारों में श’राब’बंदी क़ा’नून तो’ड़’ने की ख़बर न छपी हो.
#AD
#AD
श’रा’ब के का’ले धं’धे करनेवालों को प’क’ड़ने के लिए पु’लिस हर दिन छा’पेमारी करते रहती है. लेकिन, श’राब का गो’रखधं’धा अब भी जारी है. इसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है.
CMO बिहार के फेसबुक पेज से नंबर की जानकारी दी गई है. अगर आपके आसपास कोई श’राब बेच रहा है तो इसकी सूचना इस नंबर पर कॉल कर के दे सकते हैं. CMO बिहार ने लिखा है कि 18003456268 या 15545 उक्त नंबरों पर शिकायत करने वालों का पहचान नाम-पता गुप्त रखा जाएगा.
शिकायत मिलते ही संबंधित थानेदार को तत्काल सूचना दी जाएगी. थानेदार जल्द से जल्द कार्रवाई कर कॉल सेंटर में फोन कर बताएंगे. फिर कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता को दी जाएगी और उनसे पूछा जाएगा कि थानेदार द्वारा की गई कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं या नहीं.
अगर वे कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होंगे तो आगे की कार्रवाई के लिए इसकी सूचना संबंधित डीएसपी को दी जाएगी. फिर यह सूचना एसपी और आईजी तक जाएगी.
सख्त हैं सीएम नीतीश कुमार
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शराब माफिया बख्शे नहीं जाएंगे. माफियों को धर-दबोचने के लिए निरंतर अभियान चलेगा. सरकारी तंत्र में रहकर गड़बड़ करने वाले भी बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि असल धंधेबाज पकड़े जाएंगे, तभी शराब के अवैध कारोबार पर पूर्ण पाबंदी लगेगी. शराबबंदी को पूरी कड़ाई से लागू करने के लिए उन्होंने कई निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में जो लोग शराब के अवैध कारोबार में पकड़े जा रहे हैं, वे पहले किस धंधे में लगे थे. या शराबबंदी से पहले जो शराब के कारोबार में लगे थे, वे अब शराबबंदी के बाद कौन सा व्यवसाय कर रहे हैं. इस पर पूरी नजर बनाये रखें. इसमें जिनलोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें. नीचे से ऊपर तक के सरकारी तंत्र में गड़बड़ करने वालों पर निगाह रखें. अगर पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता से मन बना कर काम करेंगे तो कोई भी बच नहीं पाएगा.
Input : Live Cities