साइबर अपराधियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई और पुलिस की 19 टीमों ने पूरे राज्य में अभियान चलाया। विशेष अभियान में कुल 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें नवादा से 17, वैशाली से 3, नवगछिया से 2, मोतिहारी से 1, औरंगाबाद से 1, भागलपुर से 2, नालंदा से 2, कैमूर से 1, बेतिया से एक अपराधी को दबोचा गया। अभियान में करीब 50 पदाधिकारी और 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस दौरान ऑनलाइन शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज न होने का सत्यापन कराकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मोतिहारी-बेतिया और नवादा में विशेष छापेमारी की गई।
जामताड़ा के अपराधियों से साठगांठ का खुलासा मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार पवन कुमार उर्फ सोनू को पकड़ा गया। उसका संबंध जामताड़ा के साइबर अपराधियों से था। इसके पास 30 ईमेल आईडी का पता, पांच आईफोन, 18 एंड्रॉयड मोबाइल, दो लैपटॉप, 10 फीचर फोन, 13 हेडफोन और एक लाख 65 हजार रुपये नगद मिले। गिरफ्तार अपराधी पवन कूपन कोड, तनिष्क कूपन, ब्लू स्टोन कूपन आदि के जरिए खरीदारी करता था। उस सामान को दस फीसदी छूट पर बेचता था। उससे मिली राशि का 30 फीसदी खुद रखता था। बाकी जामताड़ा के अपराधियों को भेज देता था।
Source : Hindustan