MUZAFFARPUR : बीते 15 माह में शराब पीने वालों की निशानदेही पर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने 757 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जनवरी 2022 में हुए संशोधन के बाद यह कार्रवाई हुई है। जनवरी 22 से इस साल 11 अप्रैल तक उत्पाद विभाग ने 375 ओर पुलिस टीम ने 382 शराब धंधेबाजों को जेल भेजा है। उत्पाद विभाग ने जनवरी 22 से दिसंबर तक पीने वालों की निशानदेही पर 317 धंधेबाजों को दबोचा। वहीं, इस वर्ष जनवरी में 16, फरवरी में 19, मार्च में 17, अप्रैल में 6 धंधेबाजों को पड़ककर जेल भेजा है। वहीं, पुलिस ने बीते साल से अब तक 382 धंधेबाजों को शराब पीने वालों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है।
एक अप्रैल 2016 से सूबे में शराबबंदी लागू हुई थी। इन सात वर्षों में जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने 17,43,143 लीटर शराब पकड़ी है। इसमें उत्पाद विभाग ने 3,38,740 लीटर और पुलिस ने 14,04,403 लीटर शराब जब्त की है। उत्पाद विभाग की छापेमारी में 13 फीसदी में ही अभियोग दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग ने जनवरी 22 से 11 अप्रैल तक 17,817 बार छापेमारी की। इसमें 2,384 अभियोग दर्ज किए। वहीं, 87 फीसदी बार खाली हाथ लौटना पड़ा। इसमें पीने वाले 4,383 व बेचने वाले 1,877 लोगों की गिरफ्तारी हुई। होम डिलीवरी करने के आरोप में 105 को गिरफ्तार किया। वहीं, कुल 6,393 लोगों को उत्पाद विभाग ने पड़ककर जेल भेजा है। उत्पाद विभाग ने 7,617 लीटर देसी शराब और 23470 लीटर विदेशी शराब जब्त की। वहीं, पुलिस ने जनवरी 22 से इस साल 11 अप्रैल तक 19669 बार छापेमारी की। इसमें से 4,527 में एफआईआर दर्ज की। 9,848 आरोपितों को जेल भेजा गया। पुलिस की कार्रवाई में 14,894 लीटर देसी व 1,74,323 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
शराब बेचने व पीने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। कड़ाई के साथ शराबबंदी कानून का पालन किया जा रहा है। शराब बेचने और बाहर से मंगाने वाले धंधेबाजों को चिह्नित किया गया है। -संजय कुमार राय, अधीक्षक उत्पाद
Source : Hindustan