बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आदेश किंग बन गए हैं। दरअसल जबसे केके पाठक ने जिम्मेदारी संभाली है तबसे फरमान पर फरमान जारी कर रहे हैं। अब केके पाठक ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि बिहार के सरकारी स्कूलों से लगातार 15 दिनों तक गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। केके पाठक के मुताबिक ऐसे बच्चो का नामांकन रद्द होने से सरकार को 300 करोड़ रूपये तक का फायदा हो सकता है।
शिक्षा के ACS केके पाठक का सरकारी स्कूलों में छात्रों की कम हाजिरी को लेकर पत्र जारी, DEO सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा। pic.twitter.com/IWaEZhYpox
— News18 Bihar (@News18Bihar) September 2, 2023
जारी पत्र में केके पाठक ने कहा है कि पिछले 1 जुलाई 2023 से लगातार सरकारी विद्यालयों की मॉनिटरिंग हो रही है। इसके तहत स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान ऐसा देखा गया है कि जुलाई 2023 से अब तक 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या में लगातार कमी हो रही है लेकिन अभी भी लगभग 10 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं जहां पर छात्र उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है जो कि चिन्ताजनक है। केके पाठक ने कहा है कि यहीं सही समय है कि राज्य के एक-एक स्कूलों में RDD , DEO और DPO खुद हस्तक्षेप करे और इसे लेकर हरेक छात्र-छात्रा और उनके अभिभावकों से बात किया जाए।