क युवक का हेलीकॉप्टर उड़ाने के शौक ने उसे इंजीनियर बना दिया और इसके बाद इस युवक ने नैनो गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर बना दिया.

बिहार के छपरा के बनियापुर प्रखंड के सिमरी गांव में एक युवक के हेलीकॉप्टर उड़ाने के शौक ने उसे इंजीनियर बना दिया और इसके बाद इस युवक ने नैनो गाड़ी को ही हेलीकॉप्टर बना दिया. इस गाड़ी में सबकुछ हेलीकॉप्टर जैसा ही है लेकिन ये उड़ नहीं सकता है.

खास बात यह है कि सड़कों पर जब ये गाड़ी दौड़ती है तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है. 24 वर्षीय मिथलेश प्रसाद और उनके भाई पाइप फिटिंग का काम करते-करते नैनो गाड़ी को हेलीकॉप्टर का लुक दे डाला. ये गाड़ी इलाके में चर्चा का विषय बना हुई है.

मिथलेश ने बताया कि उसे बचपन से ही हेलीकॉप्टर उड़ाने और बनाने का जुनून था लेकिन किसान परिवार के बेटे का यह सपना इसकी शायद कभी पूरा नहीं होता इसलिए सपनों को उसने दूसरा रूप दे दिया और सफलता हासिल कर ली.

गांव की स्कूल से इंटर तक पढ़ाई के बाद गुजरात मे अपने भाइयों के साथ पाइप फिटर का काम करने के बाद करीब 7 माह अपने घरों पर बॉडी और उसमें मोटर फिर पीछे का शेप बनाकर उसमे लाइट आदि लगाया जिससे यह देखने मे बिल्कुल हेलीकॉप्टर ही लग रहा है लेकिन वास्तव में ये उड़ नही सकता.

भले ही यह उड़ नहीं सकता लेकिन मिथलेश की इस क्रियेटिविटी की हर कोई दाद दे रहा है. यह गाड़ी जिस रास्ते यह गुजरती है उस रास्ते पर देखने वालों की भीड़ उमड़ जाती है. तकरीबन 7 लाख के खर्चे में सेकेंड हैंड नैनो खरीदकर हेलीकॉप्टर बनाया है.

Input : Zee News

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.